सोमवार से घरेलू विमान सेवाएं शुरू हो गयी हैं। आंध प्रदेश के लिए मंगलवार से सेवा शुरू होगी जबकि तूफान से प्रभावित पश्चिम बंगाल में सेवाएं शुरू होने में अभी वक्त लगेगा। केंद्र सरकार ने एक बार फिर कहा है कि ऐसे लोग जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं होंगे, वे ही विमान में सफर कर सकेंगे। पिछले लगभग 2 महीने से हवाई सेवाओं पर रोक लगी हुई थी।