लाल क़िले जैसी हिंसा से पहले यदि कोई यह कहे कि 'पिक्चर तो अभी बाक़ी है मेरे दोस्त...' तो इसका क्या मतलब निकलता है? यदि वह यह कहे कि '26 जनवरी को कुछ अभूतपूर्व होगा और भगवान ही जानता है कि क्या होगा', तो इसका क्या अर्थ है। ऐसे शब्द उस शख्स ने कहे जो लाल क़िले की हिंसा के दौरान वहीं मौजूद था- पंजाबी फ़िल्मों के अभिनेता दीप सिद्धू। यह वह शख्स हैं जिनपर हिंसा के बाद चौतरफ़ा उंगली उठ रही है। लाल क़िले की हिंसा को लेकर दर्ज की गई एफ़आईआर में से एक में दीप सिद्धू का नाम भी है।