कोरोना संक्रमण के मामले पिछले साल आने के बाद से ही कहा जाता रहा कि हर्ड इम्युनिटी आने के बाद संक्रमण अपने आप कम हो जाएगा और एक समय न के बराबर केस आएँगे, लेकिन अब लगता है कि ऐसा नहीं होगा। अब विशेषज्ञ कह रहे हैं कि बेहद तेज़ी से फैलने वाले कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने हर्ड इम्युनिटी की संभावना को धुमिल कर दिया है। इसका मतलब है कि जब हर्ड इम्युनिटी आने की उम्मीद कम होगी तो संक्रमण के मामले ख़त्म होने की संभावना भी कम ही होगी।