कोरोना की पहली लहर में बुजुर्ग ज़्यादा प्रभावित हुए। दूसरी लहर में मुख्य तौर पर युवा संक्रमित हुए। अब तीसरी लहर में क्या कौन होगा? दुनिया के कई देशों में तीसरी लहर भी आई है और भारत में भी विशेषज्ञ इसके आने की आशंका जता चुके हैं। और अब विशेषज्ञ तो यह कह रहे हैं कि तीसरी लहर में वायरस उन्हें निशाना बनाएगा जो अब तक सुरक्षित रह गए हैं। यानी बच्चे। यदि तीसरी लहर में बच्चे संक्रमित हुए तो क्या हालात होंगे, क्या इसका अंदाज़ा है? इससे निपटने की तैयारी कैसी है?
विशेषज्ञ से जानिए- तीसरी लहर में बच्चों को कैसे बचाएँगे; कैसी तैयारी हो
- देश
- |
- 23 Aug, 2021
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिजास्टर मैनेजमेंट की एक कमेटी ने चेताया है कि तीसरी लहर बस शुरू ही होने वाली है और यह बच्चों के लिए भी ख़तरनाक होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि बाल चिकित्सा सुविधाएँ कहीं भी बच्चों की बड़ी संख्या की ज़रूरत के अनुसार आसपास भी नहीं हैं। इसको लेकर आज से तीन महीने पहले मई में ही कार्डियक सर्जन और नारायण हेल्थ के अध्यक्ष और संस्थापक देवी शेट्टी ने क्या कहा था...

इन सवालों का जवाब कार्डियक सर्जन और नारायण हेल्थ के अध्यक्ष और संस्थापक देवी शेट्टी देते हैं। उन्होंने 'टाइम्स ऑफ़ इंडिया' में लेख लिखकर चेताया है। वह अपनी बात के समर्थन में भारत के सबसे अच्छे वायरोलॉजिस्टों में से एक निमहंस बेंगलुरु के डॉ. रवि की भविष्यवाणी का ज़िक्र करते हैं जिसमें उन्होंने कहा है कि तीसरी लहर में मुख्य रूप से बच्चों पर हमला होने की आशंका है। देवी शेट्टी ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा तीसरी लहर के दौरान कोविड-संक्रमित बीमार बच्चों के प्रबंधन के लिए एक टास्क फोर्स बनाए जाने का भी हवाला दिया है। वह यह भी साफ़ करते हैं कि वह एक महामारी विज्ञानी नहीं हैं, लेकिन सामान्य ज्ञान बताता है कि वे सही हो सकते हैं।