कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण तीन लाख ट्रक सड़कों पर जहाँ-तहाँ फँसे हैं। इनमें क़रीब 35000 करोड़ रुपये के सामान हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यह बात ट्रेड यूनियनों ने कही है। लॉकडाउन की शुरुआत में इन ट्रकों को जाने नहीं दिया गया था और अब जब जाने की अनुमति है तो ड्राइवर और मज़दूर नहीं हैं कि इन ट्रकों को सड़कों से ले जाया जाए और गोदाम में सामान उतारा जाए।
लॉकडाउन: 3 लाख ट्रकों में 35000 करोड़ का सामान फँसा, अब ड्राइवर उपलब्ध नहीं
- देश
- |
- 10 Apr, 2020
कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण तीन लाख ट्रक सड़कों पर जहाँ-तहाँ फँसे हैं। इनमें क़रीब 35000 करोड़ रुपये के सामान हैं।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 24 मार्च को 21 दिन के लिए घोषित किए गए लॉकडाउन के बाद से अधिकतर सामानों की सप्लाई कम होने लगी है। पहले ऐसी रिपोर्टें आई थीं कि आटा, चावल, दाल, तेल, साबुन, बिस्किट जैसे हर रोज़ की ज़रूरत के सामान की भी भारी किल्लत हो सकती है। लॉकडाउन के कारण अब स्टोर के स्टॉक में पहले से पड़े सामान ख़त्म हो रहे हैं और ऊपर से सप्लाई सही से हो नहीं रही है। दिल्ली में सैनिटरी पैड के स्टॉक कम पड़ने की रिपोर्ट भी आई थी।