दिल्ली के नज़दीक नोएडा में रहने वाली दीप्ति पिछले दस दिनों से कोरोना टीका के रजिस्ट्रेशन के लिए परेशान हैं, पर उन्हें कामयाबी नहीं मिल रही है। कोविन ऐप और आरोग्य सेतु ऐप, कोरोना टीके के रजिस्ट्रेशन के लिए ये दोनों ही ऐप रहस्यमयी और जादुई चीज साबित हो रहे हैं। आपको अपने घर के पास का अस्पताल नहीं मिलता है, मिलता है तो वह बुक हो चुका रहता है, कभी ओटीपी नहीं आता है तो कभी बीच में ही हैंग कर जाता है। कोरोना टीके की कीमत 150 रुपए के बदले 1250 रुपए तक चुकाने को तैयार लोगों के लिए इन ऐप पर रजिस्ट्रेशन हो जाना खुशकिस्मती है।
कोरोना टीका लेने के लिए दर- दर भटक रहे हैं लोग
- देश
- |
- |
- 12 May, 2021
दिल्ली के नज़दीक नोएडा में रहने वाली दीप्ति पिछले दस दिनों से कोरोना टीका के रजिस्ट्रेशन के लिए परेशान हैं, पर उन्हें कामयाबी नहीं मिल रही है।
एक नज़र डालते हैं कोविन ऐप पर। 18 साल की उम्र से ज़्यादा, 45 की उम्र से ज़्यादा, कोवीशील्ड, कोवैक्सिन, फ्री और पेड कैटेगरी में जब आप अपने आसपास के अस्पताल ढूढतें है तो आपको घनघोर निराशा होती है। आसपास के 5-10 किलोमीटर के दायरे में बमुश्किल एक अस्पताल मिलता है। वहां आप जिस तारीख को खोलते हैं, वह बुक हो चुका रहता है और अगली सभी तारीखें नॉट एवेलेवल या एनए मार्क की हुई मिलती हैं।