श्मसान घाटों और क़ब्रिस्तानों पर अंत्येष्टि के लिए लगी लंबी लाइनों, गंगा में लगातार दिख रही लाशों और कोरोना से होने वाली मौतों के सरकारी आँकड़ों के बीच बड़ी खाई को देख कर यह अंदेशा होना स्वाभाविक है कि क्या सरकारें जितनी मौतें बता रही हैं, उससे ज़्यादा मौते हो रही हैं? स्थानीय प्रशासन और छोटे अफ़सरों की चूक या लापरवाही से ऐसा हो रहा है या सरकारें जानबूझ कर और सोची समझी नीति के तहत मौतें छिपा रही हैं?
कोरोना मौत के आँकड़े छुपा रही है, झूठ बोल रही है सरकार!
- देश
- |
- |
- 16 May, 2021

श्मसान घाटों और क़ब्रिस्तानों पर अंत्येष्टि के लिए लगी लंबी लाइनों, गंगा में लगातार दिख रही लाशों और कोरोना से होने वाली मौतों के सरकारी आँकड़ों के बीच बड़ी खाई को देख कर यह अंदेशा होना स्वाभाविक है कि क्या सरकारें जितनी मौतें बता रही हैं, उससे ज़्यादा मौते हो रही हैं?
ये सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं कि अंतरराष्ट्रीय और देशी विशेषज्ञों ने कोरोना से मौतों का जो अनुमान लगाया था, उससे काफी कम मौतों का आँकड़ा सामने आ रहा है जबकि कोई सरकार यह दावा नहीं कर सकती कि उसने कोरोना पर काबू कर लिया है, इसलिए कम लोग मर रहे हैं।