कांग्रेस के वरिष्ठ दलित नेता और सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीएसपी नेता मायावती को करार जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि  जनता महंगाई से जूझ रही है, नौकरियां नहीं हैं, संस्थाओं पर आरएसएस का नियंत्रण है। इस लड़ाई में सभी विपक्षी दलों को एक होना चाहिए। यह समय एकजुटता का है, न की बहस का।



कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कल एक पुस्तक विमोचन के मौके पर कहा था कि कांग्रेस पार्टी ने यूपी चुनाव के दौरान बीएसपी अध्यक्ष मायावती को मुख्यमंत्री बनाने की पेशकश की थी लेकिन मायावती ने ईडी और इनकम टैक्स छापों की डर में पेशकश को नामंजूर कर दिया। राहुल के बयान पर आज मायावती ने भी करारा जवाब दिया। मायावती ने राहुल से कहा कि पहले वे अपना घर संभालें और डूबती हुई कांग्रेस को बचाएं, तब दूसरों पर उंगली उठाएं। मायावती ने कांग्रेस की पेशकश को भी फर्जी बताया।