ईवीएम का विवाद फिर से खड़ा हो गया है। मुंबई की जिस उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट पर एनडीए उम्मीदवार की 48 वोटों से जीत हुई वहाँ ईवीएम का एक बहुत बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया। मिड-डे की एक रिपोर्ट में एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद रवींद्र वायकर के ब्रदर-इन-लॉ के ख़िलाफ़ 4 जून को मतगणना केंद्र पर कथित तौर पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। चुनाव आयोग ने मोबाइल से ईवीएम से जुड़े होने के दावे को खारिज किया है। इसने कहा है कि ईवीएम एक स्टैंडअलोन डिवाइस है और ईवीएम को अनलॉक करने के लिए कोई ओटीपी ज़रूरी नहीं है।
एनडीए उम्मीदवार से जुड़ा मोबाइल EVM से जुड़ा था? जानें EC की सफाई
- देश
- |
- |
- 16 Jun, 2024
लोकसभा चुनाव नतीजे के बाद जब लग रहा था कि हैकिंग का विवाद ख़त्म हो गया है तो फिर से यह उठ खड़ा हुआ। जानिए, पहले से कहीं ज़्यादा गंभीर मामला क्यों लगता है और चुनाव आयोग ने क्या दी सफाई।

रविवार को कई रिपोर्टें सामने आईं, जिसमें दावा किया गया कि मंगेश पंडिलकर उस फोन का इस्तेमाल कर रहे थे, जो इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम से जुड़ा था। मिड-डे ने पुलिस के हवाले से कहा कि इस मोबाइल फोन का इस्तेमाल ईवीएम मशीन को अनलॉक करने वाले ओटीपी को जनरेट करने के लिए किया गया था। इन रिपोर्टों के बाद कांग्रेस ने सवाल पूछा है, 'आखिर एनडीए के कैंडिडेट के रिश्तेदार का मोबाइल ईवीएम से क्यों जुड़ा था?