कांग्रेस मझधार में है। सीएसडीएस का सर्वे कहता है कि वह महाराष्ट्र और हरियाणा में बुरी तरह हार रही है। हार होना या न होना एक मसला है। इन दो राज्यों में होने वाले चुनाव में कहीं से कोई प्रतिरोध नहीं नज़र आ रहा है। अगर किसी से पूछा जाए कि महाराष्ट्र-हरियाणा का चुनाव परिणाम क्या होगा, तो तपाक से यह उत्तर आ रहा है कि इन राज्यों बीजेपी को कोई चुनौती या प्रतिरोध है ही नहीं।