कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने वित्तीय सहायता न देने का आरोप लगाते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला है। इनमें पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पुडेचेरी के मुख्यमंत्री शामिल हैं। इनका कहना है कि अगर उन्हें वित्तीय मदद ही नहीं मिलेगी तो वे किस तरह कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ जंग लड़ेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से वित्तीय पैकेज देने की मांग की है।