पेगासस स्पाइवेयर से कथित जासूसी मामले की जाँच की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अगले हफ़्ते सुनवाई हो सकती है। भारत के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन्ना ने यह बात आज तब कही जब वरिष्ठ पत्रकार एन राम और शशि कुमार की ओर से वकील कपिल सिब्बल ने उनकी याचिका को सूचीबद्ध करने के लिए आग्रह किया। इस पर सीजेआई ने कहा कि काम का दबाव कम होने पर संभव है कि अगले हफ़्ते इसकी सुनवाई हो।
पेगासस जाँच की मांग वाली याचिका पर अगले हफ़्ते हो सकती है सुनवाई: CJI
- देश
- |
- 30 Jul, 2021
पेगासस स्पाइवेयर से कथित जासूसी मामले की जाँच की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अगले हफ़्ते सुनवाई हो सकती है। वरिष्ठ पत्रकार एन राम और शशि कुमार की ओर से वकील कपिल सिब्बल ने याचिका को सूचीबद्ध करने के लिए आग्रह किया।

एन राम और शशि कुमार ने तीन दिन पहले ही पेगासस स्पाइवेयर मामले की जाँच सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा या सेवानिवृत्त जज से कराए जाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। आरोप है कि पेगासस स्पाइवेयर से विपक्षी नेताओं, कुछ मंत्रियों, क़रीब 40 पत्रकारों सहित दूसरे लोगों की जासूसी के लिए निशाना बनाया गया।