दिल्ली की मंत्री आतिशी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि हाल ही में कथित दिल्ली शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार किए गए अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में बंद होने के दौरान सरकार को अपना पहला आदेश जारी किया है। आतिशी ने बताया कि आदेश जल मंत्रालय से संबंधित है और निर्देश नोट के माध्यम से भेजा गया है।