अब संसद के विशेष सत्र बुलाने के बाद मोदी सरकार ने 'एक देश एक चुनाव' पर पैनल भी बना दिया है। पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से शुक्रवार को रिपोर्ट दी है कि सरकार ने 'एक देश, एक चुनाव' की संभावना तलाशने के लिए पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। तो क्या विशेष सत्र में 'एक देश एक चुनाव' पर फ़ैसला लिए जाने की पहले जो अटकलें लगाई जा रही थीं, उसकी पक्की तैयारी है?