loader
फोटो साभार: ट्विटर/@KattaVillain

केंद्रीय मंत्री के घर में शख्स की गोली मारकर हत्या, बेटे की पिस्तौल मिली

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के आवास पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटनास्थल से मंत्री के बेटे के नाम की लाइसेंसी पिस्तौल बरामद हुई है। कहा जा रहा है कि जिसकी हत्या हुई है वह बीजेपी कार्यकर्ता था और वह मंत्री के बेटे का दोस्त था।

पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान विनय श्रीवास्तव के रूप में हुई है। इसने मीडिया को दिए बयान में कहा है कि विनय को गोली लगी है और इससे उसकी मौत हुई है। पुलिस ने कहा है कि सिर पर चोट का निशान है। उन्होंने कहा है कि घटनास्थल से पिस्तौल भी मिली है। मृतक के परिजनों ने तहरीर दी है।

ताज़ा ख़बरें

यह घटना किशोर के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बेगरिया गांव स्थित आवास पर हुई। कहा जाता है कि विनय कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर का दोस्त था और वह उन्हीं के साथ रहता था। उठते सवालों के बीच केंद्रीय मंत्री ने दावा किया है कि घटना के वक़्त उनका बेटा घर पर नहीं था। 

मंत्री किशोर ने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और यह कानून के अनुसार आगे बढ़ेगी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार मंत्री ने कहा, 'पुलिस गहन जांच कर रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। घटना के वक्त विकास किशोर घर पर नहीं थे। घटना के वक्त पुलिस ने उनके दोस्तों और वहां मौजूद लोगों को हिरासत में ले लिया। मृतक के शव को कब्जे में ले लिया गया है। जब विकास को इस बारे में पता चला तो वह बेहद दुखी हुए, मृतक विनय मेरे बेटे का बहुत अच्छा दोस्त था।'

हालांकि, उन्होंने पुष्टि की कि पुलिस ने जो पिस्तौल बरामद की है वह उनके बेटे की है। नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कौशल किशोर का कहना है कि उनका बेटा विकास इस समय दिल्‍ली में है और वह अपनी बीमार मां जया देवी से मिलने गया है। 

उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

पश्चिमी लखनऊ के डीसीपी राहुल राज ने कहा है कि शुरुआती जाँच में पता चला है कि रात में छह लोग घर पर आए थे और इस दौरान उन्होंने खाना खाया। उन्होंने कहा कि इसी बीच गोली चली और विनय की मौत हो गई। पुलिस ने कहा है कि फॉरेंसिक टीम जाँच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की भी जाँच की जा रही है। 

विनय श्रीवास्तव के परिवार द्वारा हत्या का आरोप लगाया गया है और शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें