ओमिक्रॉन वैरिएंट के कोरोना के दूसरे वैरिएंट से ज़्यादा संक्रामक होने की दुनिया भर से आ रही रिपोर्टों के बाद अब केंद्र सरकार ने भी माना है कि यह बेहद तेज़ी से फैलता है। इसने राज्यों को अपनी तैयारी तेज़ करने, स्वास्थ्य व्यवस्था मज़बूत करने, जाँच व केसों की ट्रेसिंग को सुदृढ़ करने को कहा है। इसके साथ ही इसने यह भी कहा है कि किन परिस्थितियों में किस तरह के प्रतिबंध लगाए जाएं। तो क्या सच में हालात ख़राब होने वाले हैं?