ओमिक्रॉन वैरिएंट के कोरोना के दूसरे वैरिएंट से ज़्यादा संक्रामक होने की दुनिया भर से आ रही रिपोर्टों के बाद अब केंद्र सरकार ने भी माना है कि यह बेहद तेज़ी से फैलता है। इसने राज्यों को अपनी तैयारी तेज़ करने, स्वास्थ्य व्यवस्था मज़बूत करने, जाँच व केसों की ट्रेसिंग को सुदृढ़ करने को कहा है। इसके साथ ही इसने यह भी कहा है कि किन परिस्थितियों में किस तरह के प्रतिबंध लगाए जाएं। तो क्या सच में हालात ख़राब होने वाले हैं?
ओमिक्रॉन: केंद्र की राज्यों को बड़ी चेतावनी क्यों, कोरोना लहर की आशंका?
- देश
- |
- 21 Dec, 2021
ओमिक्रॉन वैरिएंट के तेज़ी से फैलने के बीच क्या देश में अब कोरोना संक्रमण तेज़ी से फैलने वाला है? और क्या हालात पहले की तरह ही ख़राब होने की आशंका है? आख़िर केंद्र ने राज्यों को पत्र लिखकर क्यों चेतावनी दी है?

केंद्र सरकार ने मंगलवार शाम को राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा वैरिएंट से तीन गुना ज़्यादा संक्रामक है। इस पर चिंता जताते हुए केंद्र ने राज्यों से कहा है कि इसे नियंत्रित करने के लिए वार रूम को सक्रिय किया ही जाना चाहिए। केंद्र ने यह भी कहा है कि ओमिक्रॉन के अलावा देश के कई हिस्सों में डेल्टा वैरिएंट अभी भी मौजूद है।