अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के परिवार में सोमवार को एक पपी शामिल किया गया, जिसका नाम कमांडर है। कमांडर की फोटो राष्ट्रपति खुद ट्वीट की है।
व्हाइट हाउस में 'कमांडर' का जलवा, जब बाइडन उससे खेलने लगे
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
ट्रंप को छोड़कर अमेरिका के ज्यादातर राष्ट्रपति पशु-पक्षियों से प्यार करते रहे हैं। व्हाइट हाउस में हमेशा हर राष्ट्रपति ने पपी रखा। राष्ट्रपति बाइडन को कल गिफ्ट किए पपी कमांडर की बहुत चर्चा है। बाइडेन ने उसका फोटो खुद ट्वीट किया।

अमेरिका में तमाम राष्ट्रपति पशुओं, पक्षियों के प्रति प्रेम का सार्वजनिक इजहार करते रहे हैं। उसके बाद हर राष्ट्रपति ने किसी न किसी पशु या पक्षी को अपने परिवार का सदस्य बनाया। अब यह वहां की परंपरा में शामिल हो गया।
यह जानना दिलचस्प होगा कि अमेरिका के किस राष्ट्रपति ने किसी पशु को अपने परिवार में शामिल किया।