इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 2025 में जनगणना शुरू करने और 2026 तक इसे पूरा करने की संभावना है। देश की जनसंख्या गिनने की कवायद चार साल की देरी से होगी। कांग्रेस ने जाति जनगणना पर मोदी सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाया। कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि एक तरफ जनगणना आयुक्त का कार्यकाल बढ़ाया जा रहा है, दूसरी तरफ सरकार ने जाति जनगणना पर चुप्पी साध रखी है।
केंद्र 2025 से जनगणना शुरू करेगा, जाति जनगणना पर सरकार की चुप्पी क्यों?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
सरकार ने जनगणना आयुक्त का कार्यकाल बढ़ा दिया है। इससे संकेत मिल रहा है कि सरकार अगले साल जनगणना करायेगी, जो 2021 से लंबित है। लेकिन सरकार ने जाति जनगणना पर चुप्पी साध रखी है। आरएसएस और भाजपा जाति जनगणना को जातियों के रूप में बांटने की साजिश देखते हैं, इसलिए वे अप्रत्यक्ष रूप से इसका विरोध कर रहे हैं। जबकि विपक्ष दल इसकी खुलकर मांग कर रहे हैं। जानिए ताजा घटनाक्रमः
