loader

कमाई की अपेक्षा भोजन की क़ीमतें ज़्यादा तेज़ी से बढ़ीं: रिपोर्ट

क्या आपको भी ऐसा लगता है कि सामान की क़ीमतें तो बढ़ गईं, लेकिन मज़दूरी या फिर सैलरी नहीं बढ़ी? या फिर यदि सैलरी बढ़ भी गई तो उसकी अपेक्षा खाने-पीने की चीजों की क़ीमतें बेतहासा बढ़ी हैं?

एक रिपोर्ट में पिछले एक साल की क़ीमतों की तुलना करने से तो कम से कम ऐसी ही बात सामने आई है। द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर 2024 में औसतन स्वस्थ भोजन की लागत पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 52% बढ़ गई है। इस बीच औसत वेतन और मजदूरी में 9 से 10% की वृद्धि हुई है। वैसे तो ऐसी स्थिति होने से सभी लोग प्रभावित हुए हैं, लेकिन दिहाड़ी मज़दूरों और कम वेतन पाने वालों के लिए यह बेहद ही डरावनी तस्वीर है।

ताज़ा ख़बरें

आम तौर पर दिहाड़ी और अनियमित मज़दूर अपनी कमाई का अधिकतर हिस्सा खाने में ही ख़र्च कर देते हैं और पैसे बचत न के बराबर ही होते रहे हैं। लेकिन पिछले एक साल में भोजन की क़ीमतों में ही इतनी बढ़ोतरी होने से इनके लिए और भी दुरुह स्थिति हो गई है। जिन घरों में महिलाएँ एकमात्र कमाने वाली हैं, उनकी हालत और ज़्यादा ख़राब है।

अंग्रेज़ी अख़बार ने कहा है कि इस विश्लेषण के लिए यह माना गया है कि एक औसत भारतीय परिवार अपनी दैनिक आहार संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने में तभी सक्षम होगा जब वे प्रतिदिन दो थाली के बराबर भोजन का उपभोग करते हैं, जो नाश्ते, दोपहर के भोजन और रात के खाने में बाँटा जाए। पिछले डेटा की कमी के कारण मांसाहारी वस्तुओं पर विचार नहीं किया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि सब्जियों की क़ीमतें मुंबई से ली गईं और अन्य वस्तुओं के लिए महाराष्ट्र को एक उदाहरण के रूप में चुना गया। ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य में लगातार डेटा उपलब्ध था। मजदूरी के आँकड़े भी उसी राज्य से लिए गए।

सब्जियों की खुदरा क़ीमतों का पता राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के डैशबोर्ड से लगाया गया। सब्जियों के अलावा अन्य वस्तुओं की खुदरा क़ीमतें उपभोक्ता मामलों के विभाग के डैशबोर्ड से ली गईं।
थाली की क़ीमतों में वृद्धि को सीधे तौर पर अधिकांश सब्जियों की लागत में तेज़ बढ़ोतरी से जोड़ा जा सकता है। इस दौरान टमाटर, आलू और लहसुन की खुदरा क़ीमतों में काफ़ी वृद्धि हुई है।
द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर 2023 और अक्टूबर 2024 के बीच टमाटर की कीमतों में 247%, आलू की कीमतों में 180% और लहसुन की कीमतों में 128% की वृद्धि हुई। औसतन, थाली में इस्तेमाल होने वाली सभी सब्जियों की खुदरा क़ीमत में सामूहिक रूप से 89% की वृद्धि हुई, जबकि गैर-सब्जी वस्तुओं की क़ीमत में केवल 1.5% की वृद्धि हुई। हालाँकि, इसी दौरान तुअर दाल और चावल की क़ीमतों में क्रमशः 2.6% और 0.7% की गिरावट आई। नमक, सूरजमुखी तेल और गेहूं जैसी अन्य वस्तुओं की क़ीमतों में केवल मामूली वृद्धि हुई, जो 3% से 18% के बीच थी।
अर्थतंत्र से और ख़बरें

रिपोर्ट के अनुसार नियमित श्रमिकों के लिए महाराष्ट्र में एक कैलेंडर महीने के दौरान अर्जित औसत वेतन पर विचार किया गया। अनियमित मजदूरों के लिए, सार्वजनिक कार्यों के अलावा अन्य कार्यों में लगे लोगों की प्रतिदिन औसत कमाई पर विचार किया गया। मूल्य आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण रिपोर्ट (अक्टूबर से दिसंबर तिमाही -2023) से लिए गए थे। 2024 के लिए डेटा पिछली पाँच अक्टूबर से दिसंबर तिमाहियों के लिए चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर की गणना करके प्राप्त किया गया था। 

महाराष्ट्र में पुरुषों का औसत दैनिक मज़दूरी अक्टूबर-दिसंबर 2023 में 451 रुपये प्रति दिन से बढ़कर अक्टूबर-दिसंबर 2024 में 492 रुपये प्रति दिन हो गया। महिलाओं के लिए इसी तरह के आँकड़े 293 रुपये प्रतिदिन और 324 रुपये प्रतिदिन थे। 

महाराष्ट्र में पुरुषों का औसत मासिक वेतन अक्टूबर-दिसंबर 2023 में 24,321 रुपये से बढ़कर अक्टूबर-दिसंबर 2024 में 26,509 रुपये हो गया। महिलाओं के लिए इसी तरह के आंकड़े 18,959 रुपये और 20,928 रुपये थे।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

अर्थतंत्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें