फ़ेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर आंखी दास के ख़िलाफ़ छत्तीसगढ़ में मुक़दमा दर्ज हो गया है। मुक़दमे में आंखी दास पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और लोगों को भड़काया है।
फ़ेसबुक इंडिया की डायरेक्टर आंखी दास के ख़िलाफ़ छत्तीसगढ़ में मुक़दमा दर्ज
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
अमेरिकी पत्रिका 'वॉल स्ट्रीट जर्नल' की इस ख़बर के बाद कि फ़ेसबुक ने बीजेपी से जुड़े लोगों की नफ़रत फ़ैलाने वाली पोस्ट को नहीं हटाया, आंखी दास चर्चा में हैं।

अमेरिकी पत्रिका 'वॉल स्ट्रीट जर्नल' की इस ख़बर के बाद कि फ़ेसबुक ने बीजेपी से जुड़े लोगों की नफ़रत फ़ैलाने वाली पोस्ट को नहीं हटाया, आंखी दास चर्चा में हैं। इस रिपोर्ट को लेकर भारत में जोरदार सियासी बवाल हो रहा है।
आंखी दास के ख़िलाफ़ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पत्रकार आवेश तिवारी की शिकायत पर मुक़दमा दर्ज किया गया है। तिवारी पर आंखी दास को धमकी देने का आरोप है। आंखी दास ने सोमवार को पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि उन्हें ऑनलाइन मैसेज के जरिये जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में तिवारी के अलावा पांच लोगों के नाम लिखे हैं।