कनाडा सरकार ने अब आरोप लगाया है कि कनाडा की धरती पर सिख अलगाववादियों को निशाना बनाने की साजिश के पीछे गृह मंत्री अमित शाह का हाथ है। भारत सरकार ने कनाडा के ऐसे पिछले सभी आरोपों को निराधार बताते हुए किसी भी तरह शामिल होने से इनकार किया है।
कनाडा का बड़ा आरोप- सिख अलगाववादियों की हत्या की साजिश के पीछे अमित शाह
- देश
- |
- |
- 30 Oct, 2024
कनाडा सरकार ने भारत के गृहमंत्री अमित शाह पर कनाडा में सिख अलगाववादियों के खिलाफ हिंसा कराने का आरोप लगाया है। 2023 में सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से ही कनाडा यह आरोप लगा रहा था कि निज्जर की हत्या भारतीय एजेंटों ने की है। इसके बाद इसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह का नाम आया। लेकिन कनाडा सरकार ने पहली बार अब सीधे अमित शाह का नाम लिया है। मोदी सरकार में अमित शाह दूसरे नंबर पर आते हैं।
