केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा और आदर्श आचार संहिता लागू होने से कुछ दिन पहले सोमवार शाम को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लागू कर दिया। नौ राज्यों के कुछ चुने हुए जिलों में यह पहले से ही लागू था। लेकिन अब यह कानून पूरे भारत के लिए लागू हो गया है। जिसके तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से गैर-दस्तावेजी गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय नागरिकता देने की प्रक्रिया में तेजी आएगी।