चुनावी बांडों को रद्द करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने एक और फैसले देते हुए राजनीतिक दलों, सांसदों और विधायकों को हैरान कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को ऐतिहासिक फैसले में कहा कि सांसद और विधायक रिश्वत के मामलों में मुकदमों या सजा से छूट का दावा नहीं कर सकते।
वोट के बदले रिश्वत फैसलाः आसान शब्दों में समझें- हे माननीय, कानून से ऊपर कोई नहीं
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
तमाम सांसदों, विधायकों पर सवाल पूछने, किसी मुद्दे पर वोटिंग के बदले रिश्वत लेने के आरोप लगते रहे हैं। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का सोमवार का फैसला नेताओं के लिए किसी झटके से कम नहीं है। अदालत ने साफ शब्दों में कहा है कि वोट के बदले रिश्वत मामले में सजा से उन्हें कोई छूट नहीं मिल सकती। सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी चंदे के बाद यह दूसरा बड़ा झटका राजनीतिक दलों को दिया है। क्या नेता इसे पसंद करेंगे, क्या वे फिर से अपने पक्ष में ऐसा कोई कानून बना लेंगे। आसान शब्दों में समझिए सुप्रीम कोर्ट की बातः
