इकनॉमिक टाइम्स की ख़बर है कि बच्चों को स्कूल में नाश्ता देने की चार हजार करोड़ की योजना को वित्त मंत्रालय ने वीटो कर दिया है। योजना शिक्षा मंत्रालय ने आगे बढ़ाई थी और फंड की कमी का नाम लेकर वित्त मंत्रालय ने इसे रोक दिया है। शिक्षा मंत्रालय बच्चों में बढ़ते कुपोषण को देखते हुए इस योजना को चलाने और दोपहर के खाने की योजना को बाल वाटिकाओं में भी चलाने का प्रस्ताव लेकर आया था।