भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को आयात करने के प्रस्ताव को ब्राज़ील में हरी झंडी दे दी गई है, लेकिन कुछ शर्तें भी लगा दी गई हैं। यह अहम इसलिए है कि पहले ब्राज़ील ने कोवैक्सीन के आयात को मंजूरी देने से इसलिए इनकार कर दिया था कि जिस भारतीय प्लांट में इस वैक्सीन को बनाया जाना था इसको लेकर आपत्ति थी कि वह गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस (जीएमपी) यानी निर्माण प्रक्रिया की गुणवत्ता को पूरा नहीं करता है।
ब्राज़ील ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मंजूरी दी तो शर्तें क्यों लगाईं?
- देश
- |
- 6 Jun, 2021
भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को आयात करने के प्रस्ताव को ब्राज़ील में हरी झंडी दे दी गई है, लेकिन कुछ शर्तें भी लगा दी हैं। यह अहम इसलिए है कि पहले ब्राज़ील ने कोवैक्सीन के आयात को मंजूरी देने से इनकार कर दिया था।

बता दें कि कोवैक्सीन को अभी तक विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने भी अपनी ओर से मंजूरी नहीं दी है। इसी कारण कई देशों में अभी तक इस टीके लेने वाले को यात्रा की स्वीकृति नहीं दी जा रही है। अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने तो कह दिया है कि कोवैक्सीन या स्पुतनिक वी के टीके लगाए छात्रों को फिर से डब्ल्यूएचओ द्वारा मंजूर किसी टीके को लगाने के बाद ही अनुमति दी जाएगी।