मोटीवेशनल स्पीकर विवेक बिन्द्रा का किस्सा और पूर्व आईपीएस गुप्तश्वेर पांडे का किस्सा हम आपको बताएंगे। लेकिन बारी-बारी से। पहले विवेक बिन्द्रा का किस्सा जानते हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विवेक बिंद्रा पर अपनी पत्नी के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप है। पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ उनके जीजा ने नोएडा के सेक्टर 126 में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार, बिंद्रा की पत्नी यानिका के भाई वैभव क्वात्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिन्होंने दावा किया था कि यह घटना नोएडा के सेक्टर 94 में सुपरनोवा वेस्ट रेजीडेंसी में हुई थी, जहां दंपति रहते हैं। विवेक बिन्द्रा ने पिछले दिनों ब्राह्मणवाद की वकालत करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि शूद्र को कभी नेता नहीं बनाना चाहिए, नहीं तो अनर्थ हो जाएगा।