फेमस मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पर अपनी ही पत्नी कि बुरी तरह पिटाई करने का आरोप… pic.twitter.com/B9smI8bZFh
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) December 23, 2023
7 दिसंबर की सुबह बिंद्रा और उनकी मां प्रभा के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। पुलिस ने कहा कि पारिवारिक विवाद के रूप में शुरू हुए मामले ने तब चिंताजनक मोड़ ले लिया जब यानिका बीच-बचाव करने के लिए आगे आई और बिंद्रा ने उस पर शारीरिक हमला किया। कथित तौर पर हमले से यानिका के शरीर पर गहरे घाव हो गए हैं, जैसा कि एक वीडियो में कैद हुआ है जो तब से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
एफआईआर में उल्लिखित विवरण के अनुसार, बिंद्रा और यानिका की शादी 6 दिसंबर को हुई थी। हालांकि, शादी के कुछ घंटों बाद, बिंद्रा कथित तौर पर यानिका को एक कमरे के अंदर ले गए, उसे गालियां दीं, उसके बाल खींचे और उसके साथ मारपीट की। शिकायत में दावा किया गया है कि मारपीट के कारण यानिका ठीक से सुन नहीं पा रही है। बिंद्रा ने कथित तौर पर उनका फोन भी तोड़ दिया।
एनडीटीवी के मुताबिक एक अन्य हाई-प्रोफाइल भारतीय प्रेरक वक्ता और यूट्यूबर संदीप माहेश्वरी के अनुसार, बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड (बीबीपीएल) के सीईओ बिंद्रा, जिन्हें यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर लाखों लोग फॉलो करते हैं, भी एक कथित घोटाले के केंद्र में हैं। माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर "बिग स्कैम एक्सपोज़" शीर्षक से एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने उन छात्रों के प्रशंसापत्र प्रस्तुत किए जिन्होंने बिंद्रा की कंपनी द्वारा धोखा दिए जाने का दावा किया था। हालांकि बिंद्रा ने सभी आरोपों से इनकार किया है।
2/4 बीजेपी के मंत्रियों के साथ मुलाकात का असर विवेक बिंद्रा पर दिख रहा हैं।
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) December 23, 2023
यह अपने आपको एक बिज़नेस कोच होने का दावा करता है लेकिन इसे खुद इतिहास और सोशल साइंस में कोच की सख्त ज़रूरत हैं।
वो चाहे तो मेरे पास आ सकते है, में उन्हें फ्री में कोचिंग दूंगा। प्रोमिस#vivekbindra pic.twitter.com/l0gDprHsjI
"Everyone should respect Brahmin, even if he is an oppressor, terrorist, goons or ETC." - Ex DGP Bihar
— The Dalit Voice (@ambedkariteIND) December 21, 2023
The same thing is also written in Manusmriti and many Hindu scriptures. pic.twitter.com/hyA3wjLlVO
इसने जिस जिस केस पर काम किया था पुलिस में रहते हुए उन सब की वापस जांच होनी चाहिए ऐसे माइंडसेट वाले आदमी को लोग सुनने कैसे आ जाते है pic.twitter.com/ywZ7EeSuIc
— भाई साहब (@Bhai_saheb) December 23, 2023
पुलिस अफसर रहते हुए इस आदमी ने कितना जातिवाद और पक्षपात किया होगा.
— Kranti Kumar (@KraantiKumar) December 22, 2023
भयानक है। इस आदमी ने वर्दी पहनकर भी सामंती जीवन जीया होगा। प्रवचन कथा के नाम पर सड़ी गली सोच का प्रचार हो रहा है। इन्हें पता है कि संत की आड़ में और धर्म के नाम पर कोई बोलेगा नहीं तो कुछ भी बोलते जाओ। पूर्व अफ़सरों को रिटायरमेंट के बाद किताब लिखने से पहले सरकार की इजाज़त लेनी… https://t.co/YM0rIlrQ5y
— ravish kumar (@ravishndtv) December 23, 2023
हिंदू धर्म में सुधार जरूरी है।
— Veenu kumar (@jouro2234) December 22, 2023
क्यों की एक जाति ने धर्म की मूलभूत और मौलिक शिक्षा को बदल कर एक जाति अनुरूप और उस जाति को फायदा पोचाना वाला बना दिया है।
उस जाति के बारे में सब जानते है वो कोन है
बिहार में डीजीपी रहते हुए बहुत माल कमाया है, अब धर्म की आड़ लेकर काले धन को सफेद कर रहा है.
— Aviator Amarnath Kumar (@amar1301) December 23, 2023
अगर अब भी चाहते हो की आपका सम्मान बचा रहे तो अब तो मत दोहरावो की ब्राह्मण कितना भी दुष्ट हो अधम हो पूजनीय है करके ,100साल पहले बोल कर चला लेते थे , आपकी दुष्टता , नीचता को लोग माफ कर देते थे महराज है करके अब आप सम्मान दोगे तो सम्मान पाओगे नहीं तो कैसे को तैसा
— Ramanuj Bhardwaj (@RamanujBhardwaj) December 23, 2023
अपनी राय बतायें