तमिलनाडु के तिरुचि ज़िले में एक बोरवेल में गिरने से दो वर्षीय सुजीत विल्सन की मौत की घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि देश में निचले स्तर तक भ्रष्टाचार व्याप्त है और भू-जल संरक्षण के बारे में न्यायिक निर्देशों के बावजूद हम सुधरने या सुरक्षा के उपाय करने के प्रति गंभीर नहीं हैं।
भ्रष्टाचार और पानी माफिया हैं बोरवेल में बच्चों की मौत का कारण?
- देश
- |
- |
- 3 Nov, 2019

बोरवेल में गिरने से हो रही बच्चों की मौत भू-जल संरक्षण के बारे में न्यायिक निर्देशों की उपेक्षा और भ्रष्टाचार ही उजागर करती है।