loader
अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी का फाइल फोटो

किताबः क्या अटल को मोदी के मुद्दे पर 'मजबूर' किया गया

प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी उस समय अपनी असहमति दर्ज कराना चाहते थे, जब भाजपा संसदीय बोर्ड ने गुजरात दंगों को लेकर नरेंद्र मोदी को गुजरात के मुख्यमंत्री पद से हटाने की उनकी मांग को भारी बहुमत से खारिज कर दिया। पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की नई बॉयोग्राफी में यह बात लिखी गई है।
एस नागेश कुमार द्वारा लिखित वेंकैया नायडू: ए लाइफ इन सर्विस में गुजरात दंगों के बाद के राजनीतिक घटनाक्रम को याद किया गया है। लेखक का कहना है कि उस समय भाजपा के शीर्ष नेता मोदी के पीछे खड़े थे। इस किताब का विमोचन पीएम मोदी ने पिछले रविवार को किया था। 
ताजा ख़बरें
किताब के मुताबिक वाजपेयी उस समय 'मनाली में छुट्टियां मना रहे थे। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेंकैया नायडू से मनाली जाकर वाजपेयी से मिलने का अनुरोध किया गया। तब तक अटल का मीडिया में बयान आ चुका था कि मोदी को 'राज धर्म' के मार्ग का पालन करना चाहिए।उस समय भाजपा नेतृत्व का विचार था कि मोदी को हटाने का मतलब पार्टी पर "स्थायी धब्बा" और "अपराध स्वीकार करना" होगा। वेंकैया ने अटल की पार्टी लाइन की पूरी जानकारी दी।
पार्टी प्रमुख के रूप में नायडू भी मोदी के पक्ष में थे। मुंबई में 130 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने इस रुख का समर्थन भी किया था। मनाली में जहां उन्होंने वाजपेयी से मुलाकात की, नायडू ने मीडिया से कहा कि मोदी से इस्तीफा मांगने का कोई सवाल ही नहीं है। किताब में दर्ज है कि “जब वाजपेयी दिल्ली लौटे, तो उन्होंने नायडू से कहा… कि वह एक पार्टी मंच पर अपने विचार व्यक्त करना चाहते हैं, क्या प्रधानमंत्री को अपनी राय बताने का अधिकार भी नहीं है?''
नायडू ने संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई थी। जहां वाजपेयी ने अपने विचार "दोहराए" जबकि अन्य सभी वरिष्ठ, लालकृष्ण आडवाणी, जसवंत सिंह, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और खुद नायडू ने कहा कि मोदी को बने रहना चाहिए। किताब के मुताबिक “उस बैठक में चर्चा के अंत में, वाजपेयी ने पूछा कि क्या मोदी पद पर बना रहेगा या जाएगा। हालाँकि, अधिकांश सदस्य (9 में से 8) आडवाणी और नायडू से सहमत थे कि मोदी को गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर कायम रहना चाहिए। लेकिन वाजपेयी चाहते थे कि उनकी असहमति दर्ज की जाए।”
देश से और खबरें
किताब में एक और महत्वपूर्ण बात कही गई है। जब आडवाणी गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने के पक्ष में नहीं थे तो नायडू ने उस समय मोदी का समर्थन किया। लेखक के मुताबिक “वेंकैया नायडू के दिमाग में जो बात मायने रखती थी वह पार्टी की जीतने की क्षमता थी। यह विडम्बना है कि आडवाणी के शिष्य मोदी का समर्थन पार्टी में ज्यादा था।''
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें