प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी उस समय अपनी असहमति दर्ज कराना चाहते थे, जब भाजपा संसदीय बोर्ड ने गुजरात दंगों को लेकर नरेंद्र मोदी को गुजरात के मुख्यमंत्री पद से हटाने की उनकी मांग को भारी बहुमत से खारिज कर दिया। पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की नई बॉयोग्राफी में यह बात लिखी गई है।
किताबः क्या अटल को मोदी के मुद्दे पर 'मजबूर' किया गया
- देश
- |
- |
- 5 Jul, 2024
एक किताब आई है, जिसमें गुजरात दंगों के समय के कुछ तथ्यों का खुलासा किया गया है। किताब में बताया गया है कि भाजपा संसदीय बोर्ड ने गुजरात दंगों को लेकर नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री पद से हटाने की अटल बिहारी वाजपेयी की मांग को भारी बहुमत से खारिज कर दिया। अटल उस समय प्रधानमंत्री थे। लेकिन एम. वेंकैया नायडू ने वाजपेयी को ऐसा न करने के लिए मना लिया। वाजपेयी ने उस समय जुमला कहा था- मोदी राजधर्म का पालन करें।
