हरियाणा के मृतक अग्निवीर के परिजन को 1 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने के राजनाथ सिंह के दावे उलटे पड़ते दिख रहे हैं। पहले राहुल गांधी ने दावा किया था कि 'रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद अग्निवीर के परिवार को सहायता मिलने के बारे में संसद में झूठ बोला'। अब मृतक के परिजन ने ही साफ़-साफ़ कह दिया है कि केंद्र और सेना से उन्हें कोई अनुग्रह राशि नहीं मिली है।