हरियाणा के मृतक अग्निवीर के परिजन को 1 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने के राजनाथ सिंह के दावे उलटे पड़ते दिख रहे हैं। पहले राहुल गांधी ने दावा किया था कि 'रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद अग्निवीर के परिवार को सहायता मिलने के बारे में संसद में झूठ बोला'। अब मृतक के परिजन ने ही साफ़-साफ़ कह दिया है कि केंद्र और सेना से उन्हें कोई अनुग्रह राशि नहीं मिली है।
मृतक अग्निवीर के परिजन- 'केंद्र, सेना से कोई अनुग्रह राशि नहीं मिली': रिपोर्ट
- देश
- |
- |
- 5 Jul, 2024
क्या ड्यूटी पर जान गँवाने वाले अग्निवीर को आर्थिक मदद के मामले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में झूठ बोला? जानिए, राहुल गांधी के आरोप के बाद अब अग्निवीर के परिजन ने क्या आरोप लगाया है।

मृतक अग्निवीर अजय सिंह के पिता चरणजीत सिंह काला ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, 'हमें बीमा कवर दावे से 98 लाख रुपये मिले हैं। इसमें सेना से 48 लाख रुपये का चेक शामिल है जो बीमा कवर है, न कि अनुग्रह राशि। एक निजी बैंक से 50 लाख रुपये और मिले हैं जो मेरे बेटे की बीमा पॉलिसी का दावा है। पंजाब सरकार ने हमें 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया है। लेकिन राजनाथ सिंह का दावा कि केंद्र ने हमें 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया है, पूरी तरह से झूठ है। हमें अभी तक केंद्र या सेना से कोई अनुग्रह राशि नहीं मिली है।'