मुंबई पुलिस ने कहा कि रविवार सुबह 5 बजे दो अज्ञात लोगों ने बांद्रा में अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की। पुलिस को तीन राउंड फायरिंग की जानकारी मिली है। अभी जांच जारी है। हालांकि पीटीआई ने कहा कि लोगों ने बांद्रा इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर चार राउंड फायरिंग की आवाज सुनी, जहां सलमान रहते हैं।