कोरोना संक्रमण से अभी लोग उबरे भी नहीं थे कि ब्लैक फंगस के नाम पर एक नई आफ़त लोगों के मुंह के सामने आ खड़ी हुई है। यह ब्लैक फंगस जानलेवा होता जा रहा है। महाराष्ट्र में अब तक इससे 90 और मध्य प्रदेश में 31 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा भी कई राज्यों में कुछ मौतें होने की ख़बर है और कई राज्यों में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है।