कोरोना वायरस हवा से भी फैल सकते हैं, यह बात तो पहले भी कही जा चुकी है, लेकिन नई और अधिक चिंता की बात यह है कि मुँह व नाक से निकलने वाले कण या एअरोसॉल 10 मीटर की दूरी तक मौजूद लोगों को संक्रमित कर सकते हैं।