यूपी के गोंडा में चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को रोजगार दो के नारे का सामना करना पड़ा। हालांकि यह मामला सिर्फ नारे लगाने से आगे नहीं बढ़ सका लेकिन बहरहाल बेरोजगार युवक बीजेपी के सामने ऐसे अप्रिय सवाल आए दिन पेश कर रहे हैं। इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल है।
मुश्किलों में बीजेपीः गोंडा में युवकों ने नौकरी के लिए राजनाथ सिंह की रैली में लगाए नारे
- देश
- |
- |
- 19 Feb, 2022
गोंडा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की रैली में रोजगार की मांग को लेकर नारे लगाए।

गोंडा में मंच पर जैसे ही राजनाथ ने अपना भाषण शुरू किया, तुरंत कुछ युवकों ने आर्मी की भर्ती चालू करो, हमारी मांगें पूरी करो जैसे नारे लगाने लगे। हालांकि कुछ लोगों ने युवकों को रोकने की कोशिश की। राजनाथ अपना भाषण जारी रखते हैं लेकिन युवकों की नारेबाजी जारी रहती है।