बीजेपी को अरब देशों के दबाव पर झुकना पड़ा और उसने रविवार को अपनी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान से दूरी बना ली। नूपुर ने पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के लिए गलत तथ्य पेश किए और तौहीन की थी। नूपुर के खिलाफ देश में कई जगह एफआईआर दर्ज की गई है। मुस्लिम जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। कानपुर में हिंसा हो चुकी है। लेकिन बीजेपी का यह बयान तभी आया जब देश में कई जगह आशांति और तनाव बना, विदेश में भारत की छवि खराब हुई। अरब देशों में भारतीय सामानों के बहिष्कार की धमकी दी गई थी।
अरब देशों के दबाव पर झुकी बीजेपी, नूपुर के बयान से दूरी
- देश
- |
- |
- 5 Jun, 2022
अरब देशों का भारी दबाव पड़ने के बाद बीजेपी ने अपनी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के उस आपत्तिजनक बयान से दूरी बना ली है, जो उन्होंने पैगंबर के बारे में दिया था। बीजेपी का कहना है कि वो सभी धर्मों की हस्तियों का सम्मान करती है।
