21 दिन का लॉकडाउन जब 14 अप्रैल को पूरा होगा तब क्या होगा? क्या पूरे देश भर में लॉकडाउन जारी रहेगा या फिर कोरोना के हॉटस्पॉट की पहचान कर सिर्फ़ कुछ हिस्सों में सख़्ती जारी रहेगी? माना जा रहा है कि जब लॉकडाउन की मियाद ख़त्म होगी तो सरकार 'भीलवाड़ा मॉडल' अपना सकती है। राजस्थान के इस भीलवाड़ा ज़िले में जब काफ़ी संख्या में केस आने लगे थे तो उस ज़िले में काफ़ी सख़्ती बरती गई और जाँच, स्क्रीनिंग और सर्वे का काम ज़बरदस्त तरीक़े से किया गया। यह सख़्ती पूरे देश भर में लॉकडाउन से काफ़ी ज़्यादा है। यही कारण है कि भीलवाड़ा को एक समय कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट माना गया था जब 11 दिन में 26 पॉजिटिव केस आए थे, लेकिन अब पिछले एक हफ़्ते में सिर्फ़ एक पॉजिटिव केस सामने आया है।
भीलवाड़ा ने जिस सख़्ती से कोरोना को काबू किया, पूरे देश में भी वही मॉडल चलेगा?
- देश
- |
- 7 Apr, 2020
कोरोना के हॉटस्पॉट माने गए भीलवाड़ा ने ज़बरदस्त सख्ती से अब कोरोना को काबू कर लिया है। क्या उन तरीक़ों को अपनाया जा सकता है जिस तरह से भीलवाड़ा में अपनाया गया था और जिसे 'भीलवाड़ा मॉडल' कहा जा रहा है।
