अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को बुलाए गए भारत बंद का असर नहीं दिखाई दिया। हालांकि बीते दिनों हुए प्रदर्शनों को देखते हुए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इस वजह से सोमवार को 500 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। इसमें पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल हैं। भारत बंद का आह्वान इस योजना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने किया था। इससे पहले 18 जून को बिहार बंद किया गया था।
भारत बंद का खास असर नहीं, पुलिस व रेलवे हाई अलर्ट पर
- देश
- |
- |
- 20 Jun, 2022
केंद्र सरकार की ओर से अग्निवीरों के लिए तमाम बड़े एलान किए जाने के बाद भी युवाओं का गुस्सा शांत होते नहीं दिख रहा है और उन्होंने भारत बंद का आह्वान किया था।

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर स्थित रेलवे स्टेशन पर कुछ प्रदर्शनकारी जुटे और उन्होंने अग्निपथ योजना का विरोध किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। दिल्ली और देश भर के तमाम रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है।
जाम का झाम
भारत बंद के आह्वान की वजह से दिल्ली-एनसीआर के तमाम बॉर्डर पर सोमवार सुबह लंबा जाम लगा और लोगों को अच्छी खासी मुश्किल का सामना करना पड़ा। यह जाम डीएनडी फ्लाईवे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे, रजोकरी बॉर्डर, चिल्ला बॉर्डर आदि जगहों पर रहा। इसके अलावा प्रगति मैदान और नई दिल्ली के आसपास के इलाकों में भी लोग ट्रैफिक जाम से जूझते रहे।