पश्चिम बंगाल में पूर्वी मिदनापुर के एक गांव में दिसंबर 2022 में हुए बम विस्फोट मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने गई राष्ट्रीय जांच के अधिकारियों की एक टीम पर ग्रामीणों ने शनिवार को हमला कर दिया। एनआईए की टीम ने बलाइचरण मैती और मनोब्रत जाना को सुबह उठाया था, जिन पर एजेंसी ने "क्रूड बम बनाने की साजिश में सक्रिय रूप से भाग लेने और उसी के लिए समर्थन देने" का आरोप लगाया था।