बीबीसी इंडिया के दिल्ली और मुंबई दफ्तरों पर आयकर विभाग के सर्वे से दुनियाभर का मीडिया हैरान है। उसने आज मंगलवार को किए गए सर्वे को प्रमुखता से कवर करना शुरू कर दिया है। अमेरिकी टीवी चैनल सीएनएन, न्यूज एजेंसी एएफपी, ब्लूमबर्ग, ड्यूश वैले, एमएसएन, रॉयटर्स समेत तमाम विदेशी मीडिया ने इस खबर को फ्लैश कर दिया है। इन सभी ने इसे छापा लिखा है।