बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ्तरों में छापे को तीसरा दिन बीतने वाला है लेकिन भारत सरकार के आयकर विभाग ने यह नहीं बताया है कि उसे जिन चीजों की तलाश थी, वो मिली या नहीं। अलबत्ता न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक आयकर अधिकारियों बीबीसी के पत्रकारों के मोबाइल और लैपटॉप की जांच कर रही है। हालांकि आयकर विभाग ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन यह सवाल तो उठेगा ही कि आखिर बीबीसी के भारतीय पत्रकारों के मोबाइल और लैपटॉप में आयकर विभाग को किस चीज की तलाश है। पिछले दिनों से एकाउंट्स विभाग के कर्मचारियों से पूछताछ की गई। दस कर्मचारी पिछले 45 घंटों से भी ज्यादा समय से अपने घर नहीं जा सके हैं।
बीबीसी पत्रकारों के मोबाइल और लैपटॉप में क्या तलाशा जा रहा
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
बीबीसी दफ्तरों के सर्वे का आज गुरुवार को तीसरा दिन है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने आज बताया कि बीबीसी के पत्रकारों और लैपटॉप की तलाशी भारतीय आयकर अधिकारी ले रहे हैं।
