बीबीसी के दिल्ली और मुंबई कार्यालयों में आयकर 'सर्वे' तीन दिन बाद गुरुवार रात को ख़त्म हो गया। आयकर विभाग ने कथित तौर पर यह सर्वे इसलिए किया है कि 'कुछ नियमों का उल्लंघन किया गया है और ट्रांसफर प्राइसिंग नियमों के तहत अनुपालन नहीं किया गया'। पहले भी मीडिया रिपोर्टों में इनकम टैक्स के सूत्रों के हवाले से कहा गया था, 'हमारे अधिकारी अकाउंट बुक चेक करने गए हैं, ये तलाशी नहीं है।'
59 घंटे चला 'सर्वे'; बीबीसी ने कहा- 'बेखौफ रिपोर्टिंग जारी रहेगी'
- देश
- |
- 17 Feb, 2023
आयकर विभाग को आख़िर तीन दिन से भी ज़्यादा की कार्रवाई में बीबीसी के कार्यालयों से क्या मिला? जानिए, आयकर 'सर्वे' पर बीबीसी ने क्या अपडेट दिया है।

आईटी अधिकारियों के डिजिटल रिकॉर्ड और फाइलों के लगभग तीन दिनों तक पड़ताल करने के बाद गुरुवार रात को लौट जाने की जानकारी बीबीसी ने ही दी। बीबीसी ने अपडेट जानकारी देते हुए कहा है कि आयकर विभाग के अधिकारी दिल्ली और मुंबई में हमारे कार्यालय से चले गए हैं। इसने बयान में यह भी कहा है कि वह अधिकारियों से सहयोग करना जारी रखेगा और उम्मीद है कि जितनी जल्द हो सके इस मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा।