बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने रविवार को समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने का विरोध करते हुए प्रस्ताव पारित किया। यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने दी। बार काउंसिल के चेयरमैन और वकील मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि देश के सामाजिक-धार्मिक बनावट के मद्देनजर समलैंगिक विवाह हमारी संस्कृति के खिलाफ है। अदालतों को ऐसे फैसले नहीं लेने चाहिए। ऐसी कोई भी पहल विधायिका (संसद) की तरफ से होना चाहिए।