पूर्व केंद्रीय वित्त और गृह मंत्री पी. चिदंबरम को बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने अग्रिम जमानत की याचिका पर तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि अब इस मामले की सुनवाई 23 अगस्त को हो सकती है। इससे पहले बुधवार सुबह तीन जजों की बेंच ने कहा था कि याचिका को मुख्य न्यायाधीश के सामने रखा जाए और सीजेआई रंजन गोगोई ही इस मामले में सुनवाई करेंगे। चिदंबरम के वकीलों की कोशिश थी कि इस मामले में बुधवार को ही सुनवाई हो जाए लेकिन ऐसा नहीं हो सका।