जिस नलिन कुमार कतील को महात्मा गाँधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के पक्ष में बयान देने के लिए बीजेपी ने खिंचाई की थी उन्हें ही अब  कर्नाटक बीजेपी का प्रमुख बना दिया गया है। यानी गोडसे के पक्ष में बोलने के बावजूद कतील की पदोन्नति हुई। हाल के दिनों में जब साध्वी प्रज्ञा सिंह ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था तो ख़ुद प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह उन्हें दिल से कभी माफ़ नहीं करेंगे। हालाँकि, इस मामले में भी कार्रवाई होती नहीं दिखी।