क्या रामजन्म भूमि - बाबरी मसजिद मामले में बाबरी मसजिद की ओर से मुख्य मुद्दई इक़बाल अंसारी पर राजद्रोह का मामला चलाने की तैयारी की जा रही है? और यह ऐसे समय हो रहा है जब मामले की सुनवाई अदालत में रोज़ाना हो रही है? क्या यह अंसारी पर दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है ताकि वह मजबूती से अपना पक्ष न रख सकें?
बाबरी मसजिद के मुद्दई इक़बाल अंसारी पर होगा राजद्रोह का मुक़दमा?
- देश
- |
- 15 Sep, 2019
ऐसे समय जब बाबरी मसजिद-राम मंदिर मामले की सुनवाई अदालत में रोज़ाना हो रही है, याचिकाकर्ता इक़बाल अंसारी पर राजद्रोह का मुक़दमा चलाए जाने की माँग की जा रही है।
