भ्रामक विज्ञापन में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने बिना शर्त माफी मांगी है। माफीनामा वाला हलफनामा इस शनिवार को दाखिल किया गया। जबकि पिछली सुनवाई में ही सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि द्वारा मांगी गई माफी को स्वीकार नहीं किया था और हलफनामा दायर करने को कहा था। अब इस मामले की सुनवाई बुधवार को होगी।
भ्रामक विज्ञापन केस में रामदेव ने मांगी माफी
- देश
- |
- 10 Apr, 2024
पतंजलि के उत्पादों के विज्ञापनों में कथित उल-जलूल दावों पर सुप्रीम कोर्ट की खिंचाई के बाद बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने हलफनामा दायर किया है। जानिए, इसमें उन्होंने क्या कहा है।

जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ ने पिछले महीने पतंजलि द्वारा मांगी गई माफ़ी को भी स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। न्यायमूर्ति कोहली ने कहा था, 'हम आपकी माफी से खुश नहीं हैं।' कोर्ट ने कहा था कि आपकी माफी इस अदालत को राजी नहीं कर रही है, यह सिर्फ़ दिखावटी बयानबाज़ी है। पतंजलि आयुर्वेद के सह-संस्थापक बाबा रामदेव और प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने अदालती वादे का उल्लंघन करते हुए भ्रामक चिकित्सा विज्ञापन दिए थे। इसके प्रकाशन पर उनके खिलाफ अवमानना मामले की कार्रवाई शुरू की गई है।