पतंजलि आयुर्वेद की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं और कोरोना की दवा का इजाद करने के दावे पर रामदेव घिरते जा रहे हैं। आयुष मंत्रालय के टास्कफ़ोर्स ने साफ़ शब्दों में कहा है कि पतंजलि इस दवा को 'कोविड-19 के इलाज' की दवा कह कर नहीं बेच सकता है।