राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज आंध्र प्रदेश के राज्यपाल के रूप में जैसे ही सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एस अब्दुल नजीर की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की, सोशल मीडिया पर उनके नाम की चर्चा चलने लगी। जज के रूप में सेवानिवृत्ति के बाद पद संभालने को लेकर बहस तेज हो गई। पूछा जाने लगा कि आख़िर सुप्रीम कोर्ट के सम्मानित जज की सेवानिवृत्ति के बाद की नियुक्ति आख़िर क्यों नहीं रुक रही है?