अयोध्या विवाद के निपटारे के लिए बनी मध्यस्थों की समिति की पहली बैठक बुधवार को फ़ैजाबाद में हुई। इसमें 25 वादी अपने-अपने वकीलों के साथ समिति के सामने पेश हुए और अपने पक्ष रखे। यह बैठक उत्तर प्रदेश के फ़ैजाबाद में हुई। बैठक में समिति के तीनों सदस्य, श्री श्री रविशंकर, जस्टिस फ़कीर मुहम्मद कलीफुल्लाह और वरिष्ठ वकील श्रीराम पाँचू मौजद थे।