अयोध्या मामले में आज ज़बरदस्त हंगामे और हाई वोल्टेज कोर्ट रूम ड्रामा के साथ सुनवाई पूरी हो गई। उम्मीद है कि एक महीने के अंदर यानी 17 नवंबर से पहले इस पर फ़ैसला आ जाएगा। 17 नवंबर को ही मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई रिटायर हो रहे हैं माना जा रहा है कि वह इससे पहले फ़ैसला दे देना चाहेंगे। लेकिन फ़ैसला किसके पक्ष में आने की संभावना है? हिंदुओं या मुसलिमों के पक्ष में? दो महीने से ज़्यादा समय तक सुप्रीम कोर्ट में हर रोज़ की सुनवाई चलने के बाद किनकी दलीलें पुख्ता हैं? क्योंकि कोर्ट भी इन्हीं दलीलों पर फ़ैसला देगा। पढ़िए, दो महीने में किस पक्ष ने क्या दीं दलीलें और किसका पलड़ा भारी रहेगा-