बाबरी मसजिद राम मंदिर का मुद्दा गरमाने के बाद से ही यह विवाद का विषय रहा कि भगवान राम का जन्म किस जगह पर हुआ है। यह तो लगभग सभी ने माना है कि वह अयोध्या में ही पैदा हुए थे, लेकिन क्या वह वहाँ पैदा हुए जहाँ बाबरी मसजिद है या कहीं और? मंगलवार को पहली बार मुसलिम पक्ष की तरफ़ से यह तर्क दिया गया कि भगवान राम ने बाबरी मसजिद से दूर राम चबूतरे पर जन्म लिया था। यह बात मुसलिम पक्ष के वकील ज़फ़रयाब जिलानी ने सुप्रीम कोर्ट के सामने कही और बाकायदा उन्होंने इसके लिए 1885 के एक ज़िला अदालत के फ़ैसले का ज़िक्र भी किया।
अयोध्या विवाद: क्या मुसलिम पक्ष का रुख बदला; राम चबूतरा ही जन्म स्थल?
- देश
- |
- 26 Sep, 2019
यह विवाद का विषय रहा कि भगवान राम का जन्म किस जगह पर हुआ है। क्या वह वहाँ पैदा हुए जहाँ बाबरी मसजिद है या कहीं और? क्या सुन्नी वक्फ बोर्ड के रवैये में बदलाव आ रहा है?
